कौन बहा सके उसका रक्त ✡️
जो है महा काली का भक्त … जय मां काली🙏
जिसका वार ना जाए खाली 💪
वो है मां काली… जय मां काली🙏
भक्तो का हर कष्ट निवारण करने वाली
जय मां काली🙏🙏
तेरी महिमा कहा जाए बखानी ✡️
तू तो है मां श्मशान की रानी … जय मां काली
मां तेरे क्रोध का अंत ना पाया 💪
इसलिए तो महाकाल ने भी सिर झुकाया… जय मां काली🙏
हमे और जीने की चाहत ना होती
अगर मां तू ना होती … जय मां काली
ना ख्वाइश सोने चांदी की
ना इच्छा घोड़े हाथी की
हम भक्त है मां तेरे
हमे आस है तेरे मंदिर की माटी की … जय मां काली
तू भरती है झोली सबकी हमने सुना है
तू देती है साथ सबका हमने सुना है
तू रख दे हाथ जिस इंसान पर वो पाप
अपने सब भूला है … जय मां काली
दुख हरती सुख करती , मां तू
मुझको अपनी शरण में लेकर सही राह दिखा तू … जय मां काली
तुझसे दुनिया सारी है
तू ही पालन हार
मां तू मेरी रक्षक है, तू ही कर दुखों का संहार… जय मां काली
तेरी शक्ति अपरम पार है✡️
तू जगत की करता और तू ही पालन हार है
तेरे होने से इस दुनिया में प्यार है
मां तेरे चरणों में बार म बार मेरा प्रणाम है... जय मां काली
तू शक्ति है महाकाल की🕉️
तू साथ खड़ी भक्तो की रक्षा में हर दम
लेकर रूप विकाल सी … जय मां काली
मां तेरे चेहरे में नूर इतना के कोई चुपा ना सके
तेरे भक्तो को करे तंग कोई तो उसको तेरे
विनाश से कोई बचा न सके… जय मां काली
तेरे दरबार में रौनक दुआ करती है
तेरे दरबार में सबकी खाली झोली तू भरती है
एक बार बुला ले मुझे भी दरबार में तेरे
सुना है तेरे दरबार में भक्तों की खास टोली आया करती है ... जय मां काली
Comments
Post a Comment