552 साल पुरानी हाजी अली दरगाह का नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल मुंबई की हाजी अली दरगाह को वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है। यह दुनिया की सबसे ज्यादा लोगो द्वारा घूमने आनी वाली दरगाहो में से सबसे शीर्ष पर है। 552 वर्ष पुरानी यह इंडो इस्लामिक कला की प्रतीक दरगाह ना केवल एक बहुत बड़ा धार्मिक स्थल है बल्कि यह एक पसंदीदा टूरिस्ट स्पॉट में से भी एक है। इस दरगाह को मिले वर्ल्ड बुक के खिताब को वूर्ड रिकॉर्ड की टीम द्वारा दरगाह के चेयरमैन व वरिष्ठ ट्रस्टी को सौंपा गया। दरगाह के चेयरमैन के अनुसार यह दरगाह अपने आप में खास है। उन्होंने कहा कि दरगाह में अलग अलग जाति, धर्म, समुदाय के लोग आते है ।दरगाह में एक दिन में लगभग 50,000 लोग आते है व शुक्रवार, शनिवार व रविवार को आंकड़ा एक लाख के करीब चला जाता है । यह दरगाह समुद्र के किनारे पर है । दरगाह में मार्वल की सुंदर कलाकारी से बनाई गई हाजी अली की समाधि का अपना महत्व है। यह दरगाह अभी निर्माणाधीन है जिस पर लगभग 40करोड़ का खर्चा आना अनुमानित है। वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड भारत के वाईस चांसलर उस्मान खान का कहना है कि यह द...
Notes + Videos = NV STATION